IPL 2018: PV Sindhu, Sai Dharam Tej Cheers For Sunrisers Hyderabad against KKR | वनइंडिया हिंदी

2018-05-19 56

Indian badminton shuttler PV Sindhu was seen in a match between Sunrisers Hyderabad and Kolkata Knight Riders. South Film actor Sai Dharam Tej and Sushant Akkineni were also seen in this IPL match. They were cheering for Orange Army. But, Sunrisers Hyderabad lost their match against KKR.

इस दौरान भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु आईपीएल मैच देखने पहुंची. सिन्धु अपनी घरेलू टीम हैदराबाद को चीयर कर रही थी. सिन्धु के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता साईं धरम तेजा भी मौजूद थे. साथ में युवा अभिनेता सुशांत अक्किनेनी को भी देखा गया. आईपीएल मैच के दौरान साईं धरम तेजा को एंकर के साथ बीतचीत करते भी देखा गया. हालांकि, ये एक छोटा इंटरव्यू जैसा था जिसमें वह क्रिकेट के बारे में जिक्र कर रहे थे. वैसे, ये पहला मौका था जब इस आईपीएल सीजन पीवी सिन्धु कोई मैच देखने आई. ये और बात है कि इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी के पास समय की कमी रहती है. लेकिन, दर्शक अलग-अलग क्षेत्र के अपने दो रोल मॉडल को देखकर काफी खुश हुए.